@ दवा कंपनी में करते थे काम, गुरुवार देर रात जीएमएस रोड चौक पर हुआ हादसा
देहरादून: गुरवार देर रात शिमला बाइपास मार्ग के बीच जीएमएस रोड चौक पर कंटेनर ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक व युवतियां सेलाकुई स्थित दवा कंपनी में काम करते हैं और वह स्कूटी से देहरादून से सेलाकुई जा रहे थे। पुलिस ने कंटेनर चालक को पकड़ लिया है।
आइएसबीटी चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल के अनुसार, गुरुवार रात करीब 12 बजे साकिब निवासी गांव मथाना थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 23 वर्ष, अनस निवासी गांव हर्षवाड़ा, नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र 20 वर्ष और अंजना उम्र 23 वर्ष निवासी गांव करौंदी, थाना बेहट, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) स्कूटी से देहरादून से सेलाकुई जा रहे थे।
जीएमएस चौक पर ओवरटेक करते हुए कंटेनर की चपेट में आ गए। जिससे अंजना की मौत हो गई और साकिब व अनस गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों सेलाकुई स्थित दवा कंपनी में काम करते हैं। दिन में वह दवा सप्लाई करने के लिए देहरादून आए थे। रात को लौट रहे थे।
कार ने गाय को मारी टक्कर, मौत : रायपुर क्षेत्र में एसयूवी कार सवार ने गाय को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। सीओ रायपुर अभिनव चौधरी ने बताया कि गुरुवार रात 10 बजे के आसपास सोडा सरोली के पास एसयूवी कार चालक ने गाय को टक्कर मार दी, जिससे गाय की मौके पर मृत्यु हो गई। चालक को हिरासत में लिया है।