रुद्रप्रयाग: केदारनाथ स्थित पुलिस कैंप में मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि वहां तैनात दरोगा ने यह शर्मनाक करतूत की है। युवती ने तत्कालीन चौकी इंचार्ज पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। दोनों के विरुद्ध सोनप्रयाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर किया गया है।
मामला पिछले वर्ष मई का बताया जा रहा है। इंदौर की युवती अपने कुछ साथियों के साथ केदारनाथ धाम दर्शन के लिए गई थी। साथ के लोग हेलीकाप्टर से लौट गए, लेकिन अगले फेरे तक मौसम अनुकूल न होने के कारण हेली सेवा बंद हो गई। इस वजह से वह धाम में ही रुक गई।
रात के रुकने का प्रबंध न होने पर परिचित की मदद से युवती ने केदारनाथ चौकी इंचार्ज मंजुल रावत से संपर्क किया, उन्होंने उसे पुलिस कैंप में ठहरा दिया। युवती का आरोप है कि रात में कैंप में तैनात दरोगा कुलदीप रावत ने उसके साथ छेड़छाड़ की। घर लौटने पर युवती ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की।
मुख्यालय के स्तर पर गठित जांच सिमिति की रिपोर्ट के आधार पर दरोगा और चौकी इंचार्ज के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को निलंबित कर दिया गया।