देहरादून: साइबर ठग ने खुद को सेना का हवलदार बताकर रुड़की के एक कारोबारी से 88 हजार की ठगी कर ली। बस बुक कराने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया गया। कारोबारी ट्रेवल्स एजेंसी चलाता है।
रुड़की के सिविललाइंस क्षेत्र में रहने वाले यतवेंद्र सिंह ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को बताया कि उसे 13 फरवरी को अज्ञात नंबर से फोन आया था। उसने अपना नाम मंजीत बताकर कहा कि वह रुड़की आर्मी कैंट में हवलदार है।
उसने कहा कि उसे हरिद्वार जाने के लिए बस चाहिए। उसने अपना जाली आधार कार्ड और आर्मी आईडी भी कारोबारी के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दी। ठग ने कहा कि वह ऑनलाइन बस बुक कराने का पैसा भेज रहा है। इस पर उसने कारोबारी के व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड भेजा। क्यूआर कोड स्केन करने के बाद उनके खाते से 88 हजार 672 रुपये निकल गए। खाते से रकम की निकासी का मैसेज आने पर उन्हें ठगी का पता चला।