देहरादून : हरिद्वार जनपद के भगवानपुर अंतर्गत लकेश्वरी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई। जिसमें चार लोग झुलस गए। सभी को रुड़की सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, टिबरीवाल कंपनी पंखा बनाती है। जहां ओवन में आग लग गई। दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों का सामान बर्बाद हो गया है।