देहरादून: केरल में एक व्यक्ति की हत्या कर छिपने के लिए उत्तराखंड आए चार आरोपियों को उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ टीम ने केरल पुलिस के साथ गोपेश्वर से गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के मुताबिक, केरल पुलिस ने बताया था कि थाना चेरपू जिला त्रिचूर केरल में 21 फरवरी 2023 को 10 लोगों ने मिलकर अब्दुल शाहद निवासी त्रिचूर केरला को बुरी तरीके पीटकर हत्या कर दी। केरल पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले से गिरफ्तार कर दिया था, जबकि अन्य फरार थे। केरल पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्याकांड में शामिल कुछ आरोपी उत्तराखंड में छिपे हैं। इस पर उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ टीम ने जानकारी जुटाते हुए चमोली जिले के गोपेश्वर बस स्टैंड के पास से चारों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान आमिर निवासी करप्पम वेट्टिल जिला त्रिचूर केरल, अरुण निवासी कोडककट्टी जिला त्रिचूर केरल, सोहेल निवासी कुरुमबिल्ला जिला त्रिचूर केरल और निरंजन निवासी कुरुमिथ जिला त्रिचूर केरल के रूप में हुई है। केरल पुलिस चारों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई है।