देहरादून: मेक डोनॉल्ड की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये ठगने वाले बिहार के अन्तरराज्जीय एक गैंग के चार सदस्यों को उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक, ऋषिकेश के प्रशांत ने जनवरी माह में शिकायत दर्ज करवाई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने मेक डोनॉल्ट फ्रैंचाइजी दिलाने के नाम उनसे 35 लाख ठग लिए। जिन खातों में धनराशि गई है उनकी जांच की गई तो वह बिहार के पाए गए। इस दौरान बिहार से सनी कुमार वर्मा, सूरज कुमार दोनों निवासी न्यू कॉलोनी, थाना मालसलामी पटना बिहार, सनी कुमार निवासी गुल मैया चौक सबलपुर थाना नदी मोजीपुर पटना बिहार और चंदन कुमार उर्फ विकास निवासी जमुनापुर चाई टोली पटना बिहार को गिरफ्तार किया गया। इस गैंग ने देशभर में 100 से अधिक ठगी की है। इनमे से 14 मुकदमे तेलांगना, एक आंध्र प्रदेश व बाकी अन्य राज्यों में दर्ज हैं।