देहरादून। उत्तरकाशी की तहसील मोरी के अंतर्गत राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक की गुजर्र बस्ती में गुरुवार देर रात गुलाम हुसैन के मकान की दीवार गिर गई। इस दौरान मलबे में दबने से घर में सो रहे परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। तहसीलदार मोरी एवं राजस्व उप निरीक्षक, एसडीआरएफ, पुलिस की टीम मौके पर रेस्क्यू कार्यों में लगी है।