देहरादून : फर्जी डिग्री के आधार पर क्लीनिक चलाने वाले चार झोलाछापों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इन चारों का देहरादून के ही रायपुर क्षेत्र में क्लीनिक है। ये सभी एक गिरोह का हिस्सा हैं, जो बीएएमएस की फर्जी डिग्री पर क्लीनिक चलाते हैं। गिरोह का उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स पूर्व में पर्दाफाश कर चुकी है। तब एसटीएफ ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें क्लीनिक चलाने वाले दो झोलाछाप और एक मुजफ्फरनगर का कॉलेज संचालक शामिल था। जबकि कॉलेज संचालक का भाई फरार है, जो उसका कालेज संचालन में उसका साझेदार भी है। उसको पकड़ने के लिए पुलिस कई जगह दबिश दे चुकी है, लेकिन वह हाथ नहीं आ पा रहा है। आरोप है कि ये दोनों कालेज संचालक भाई बीएएमएस की फर्जी डिग्री तैयार कर उनका भारतीय चिकित्सा परिषद में पंजीकरण करवा देते थे और फिर 8-8 लाख रुपए में ये फर्जी डिग्री इन झोलाझापों को बेच देते थे। ये झोलाछाप अलग-अलग जगहों पर अपने क्लीनिक खोलकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हैं।