पूर्व मिस इंडिया और भाजपा नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत बनीं जुड़वा बच्चों की मां, हरक सिंह रावत बने दादा

देहरादून। पूर्व मिस इंडिया और भाजपा नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत के घर खुशियों ने दस्तक दी है। अनुकृति गुसाईं जुड़वा बच्चों की मां बन गई हैं। इस सुखद समाचार के सामने आते ही उनके प्रशंसकों, शुभचिंतकों और सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई है।

इस खास मौके पर परिवार में भी उत्साह का माहौल है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत दादा बनने पर बेहद प्रसन्न नजर आए। जुड़वा बच्चों के आगमन से पूरा परिवार खुशियों से सराबोर है।

अनुकृति गुसाईं ने अपनी पहचान सिर्फ सौंदर्य प्रतियोगिताओं तक सीमित नहीं रखी। वर्ष 2017 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुकीं अनुकृति ने फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और प्रतिभा के दम पर अलग मुकाम हासिल किया। वे आज भी उत्तराखंड के युवाओं, खासकर युवतियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई हैं। डीआईएमएस के मैनेजिंग डायरेक्टर तुषित रावत अनुकृति के पति हैं।

जुड़वा बच्चों के जन्म की खुशी साझा करते हुए अनुकृति गुसाईं ने इसे अपने जीवन का सबसे खूबसूरत और भावुक अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि मां बनना एक ऐसा अहसास है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इस नए सफर में परिवार और करीबी लोगों का सहयोग उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ-साथ कई जानी-मानी हस्तियों और उत्तराखंड से जुड़े लोगों ने भी अनुकृति गुसाईं को इस नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दीं और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पूर्व मिस इंडिया से मां बनने तक का यह सफर यह संदेश देता है कि जीवन में पेशेवर सफलता के साथ-साथ पारिवारिक सुख भी उतना ही महत्वपूर्ण है। जुड़वा बच्चों के आगमन से अनुकृति गुसाईं रावत का घर खुशियों से गुलजार हो उठा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *