प्रथम नॉर्थ वैली कप -2023 फुटबाल टूर्नामेंट का पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया उद्घाटन, प्रेरणा FC ने जीता पहला मैच

देहरादून: एवरेस्ट स्टार ग्रुप के तत्वावधान में प्रथम नॉर्थ वैली कप -2023 फुटबाल टूर्नामेंट की शुरुवात गुरुवार से पवेलियन मैदान में हुई। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी टीमों के खिलाड़ियों से भेंट की व उन्हें शुभकामनाएं दीं।
प्रतियोगिता का पहला मैच “प्रेरणा FC औऱ 8th गढ़वाल” के मध्य खेला गया।जिसमें प्रेरणा FC ने 1-0 से रोमांचक जीत दर्ज की। प्रेरणा FC की तरफ से रजत कुमार (10 नंबर जर्सी) ने गोल दर्ज किया।


कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों में जोगिंदर सिंह पुंडीर (प्रदेश अध्यक्ष-किसान मोर्चा भाजपा), भारत सिंह चौहान (पूर्व विधानसभा सूचना अधिकारी व वर्तमान प्रान्त क्रीड़ा भारती-राष्ट्रीय सेवक संघ), एवरेस्ट स्टार ग्रुप के निदेशक नितेंद्र सिंह बोहरा, पंकज सिंह बिष्ट, अरविंद सिंह चौहान, दिनेश पंवार, गुलशन, विकास चौहान शामिल रहे।

प्रतियोगिता में  दिनांक 18 मार्च 2023 के मैच अपराह्न 2:00 बजे औऱ सायं 4:00 बजे से खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *