
देहरादून : पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे 50,000 के इनामी पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल को एसआईटी ने गिरफ्तार कर ही लिया। एसआईटी ने आरोपी से चार लाख 25 हजार कैश और दो ब्लैंक चेक बरामद किए हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी/ लेखपाल और जेई व एई भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के प्रकरण में हरिद्वार जिले के मोहम्मदपुर गांव का प्रधान व भाजपा का पूर्व मंगलौर मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल का नाम भी सामने आया था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद एसआईटी उसे तलाश रही थी, लेकिन वह फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी पर आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था। उसकी संपत्ति की कुर्की की तैयारी भी चल रही थी। इस बीच बीते शनिवार को एसआईटी ने उसे नारसन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अजय सिंह ने के मुताबिक, संजय धारीवाल की निशानदेही पर अभ्यर्थियों को नकल स्थलों तक लाने व परीक्षा केन्द्रों तक ले जाने में इस्तेमाल किया गया वाहन को बरामद किया गया है। साथ ही संजय धारीवाल के भाई सुधीर के करनाल हरियाणा स्थित मकान से 4.25 लाख व दो खाली चैक बरामद की गए हैं। इस धनराशि में से एक लाख दस हजार रुपये पटवारी भर्ती और तीन लाख पन्द्रह हजार रुपये व दोनों चैक एई /जेई भर्ती से सम्बन्धित छात्रो से लिए गए थे। पटवारी और जेई-एई में मामले में अभी तक 38 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।