शिव सिंह रावत बने जिलाध्यक्ष, नवीन बडोनी को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी

अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ की नई जिला कार्यकारिणी का गठन

नई टिहरी। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखण्ड का द्विवार्षिक जिला सम्मेलन एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी रविवार को नई टिहरी में प्रांतीय संरक्षक चिंतामणि सेमवाल की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। सम्मेलन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर विधायक किशोर उपाध्याय ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है और समाज के उत्थान का मार्ग शिक्षक के माध्यम से ही प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अशासकीय शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा संघ को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा भी दिया। कार्यक्रम के दौरान संघ की ओर से विधायक को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

प्रांतीय संरक्षक चिंतामणि सेमवाल एवं जयप्रकाश बहुगुणा ने अशासकीय शिक्षकों के संघर्षों और वर्तमान शैक्षिक चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।

प्रांतीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती से ही शिक्षकों की समस्याओं का प्रभावी समाधान संभव है।

प्रांतीय महामंत्री महादेव मैठाणी ने शासन स्तर पर लंबित अशासकीय विद्यालयों से संबंधित मांगों एवं उनके निराकरण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।

सर्वसम्मति से हुआ जिला कार्यकारिणी का चुनाव :

सम्मेलन के दौरान चुनाव अधिकारी देवेन्द्र कुमार एवं पर्यवेक्षक कपूर सिंह पंवार की देखरेख में नई जिला कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया।

जिसमें शिव सिंह रावत को जिलाध्यक्ष, नवीन बडोनी को महामंत्री, राजेश बहुगुणा को कोषाध्यक्ष चुना गया।

उपाध्यक्ष पद पर उत्तम सिंह बिष्ट एवं कुलदीप फोंदणी, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती अनुराखी बौद्ध, संयुक्त मंत्री गोविंद सिंह, मीडिया प्रभारी मनोज रमोला बनाए गए।

निर्वतमान जिलाध्यक्ष विनोद बिजल्वाण को सर्वसम्मति से जिला संरक्षक मनोनीत किया गया।

कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विकासखंडों से आए शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं एवं सुझाव रखे तथा नवगठित कार्यकारिणी से सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जताई।

इस अवसर पर संघ के कई पदाधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बालकृष्ण उपाध्याय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *