देहरादून : विरेंद्र सिंह रावत को वीएस रावत के नाम से भी उत्तराखंड की फुटबाल में पहचाना जाता है। वह पिछले 25 सालों से उत्तराखंड में खेलों विशेष रूप से फुटबाल खेल के उत्थान में लगे हैं। इसके लिए वह अभी तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अवार्ड जीत चुके हैं। वह देहरादून फुटबाल एकेडमी के संथापक भी हैं। साथ ही उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के पदाधिकारी भी हैं। आज यानी कि शुक्रवार को उन्होंने अपनी एकेडमी देहरादून फुटबाल एकेडमी के युवा खिलाड़ियों के साथ करियर की 25वीं साल गिराह केक काटकर मनाई। युवाओं ने उन्हें सरप्राइज पार्टी दी। वीएस रावत ने अपने 25 साल के करियर में फुटबाल खेल में एक खिलाड़ी, कोच, रेफरी, तकनीकी सलाहकार समेत विभिन्न जिम्मेदारियां निभाई हैं। कई खिलाड़ी शुरुआती दौर में उन्हीं से फुटबॉल खेल की बारीकियां सीखकर देश की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी आईएसएल समेत कुछ अन्य लीग भी खेल रहे हैं।। । । ।