देहरादून : डौडूपलिंग फुटबाल क्लब देहरादून के तत्वावधान में स्वर्गीय गुंघथंग टुसूलट्रिम मेमोरियल 45वें जिला स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट 2023 का उद्घाटन देहरादून के क्लेमनटाउन के टीएनएमएफ स्कूल ग्राउंड में हुआ। जिसमे जिले की बेहतरीन 12 टीम लीग कम नाकआउट आधार प्रतिभाग कर रही हैं। पहले लीग मैच मे रायपुर इलेवन एफ सी ने डेकलिंग एफ सी को 4-1 से हराया स्कोर किया रायपुर से रोहित ने 10वें, 25वें मिनट में और आयुष ने 38वें, 55वें मिनट में, डेकलिंग की तरफ से सांगो ने गोल किया।
दूसरे मैच मे दून वेली एफसी ने प्रेरणा एफसी को 2-0 से हराया
स्कोर किया दून वेली की तरफ से अमन भट्ट 28वें और अमित भट्ट ने 59वें मिनट में गोल किए। इस मौके पर टूर्नामेंट के टेक्निकल एडवाइजर / चीफ रेफरी डॉक्टर विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी राजेंद्र पहाड़ी, राजेश खत्री, हर्षित, मैच कमीशनर तेजेंद्र गुरुंग, चीफ कोर्डिनेटर देवाशीष, पूर्व इंटरनेशनल खिलाडी तामदिन और समस्त तिबतन परिवार मौजूद रहा। महत्वपूर्ण सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन का है।
प्रतियोगिता 23 अगस्त से 31 अगस्त तक होगी।
विजेता टीम को 50,000 और उपविजेता को 30, 000 नकद कैश के साथ ट्रॉफी से नवाजा जाएगा।