देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली में खीर गंगा नदी में मंगलवार दोपहर में बाढ़ आ गई। जिसमें करीब 20 से 25 होटल और होमस्टे तबाह हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बाढ़ में 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की संभावना हैं। बाढ़ से लोगों में दहशत है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ समेत अन्य बचाव दल राहत कार्यों में लगे हैं।