देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में निर्माण कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से पांच साल के मासूम की मौत हो गई है। मामला प्रेमनगर का है। यहां दशहरा ग्राउंड में यह गड्ढा खोदा गया था। बारिश से इसमें पानी भर गया था। बच्चा सुबह घर से खेलने निकला लेकिन शाम तक जब नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें बच्चा घर से निकलता हुआ दिखा, लेकिन उसके बाद अचानक गायब हो गया। पुलिस ने दशहरा ग्राउंड में बने गड्ढों में पड़ताल की तो एक गड्ढे में बच्चे का शव पड़ा मिला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं।
पुलिस ने बच्चे की पहचान सब्जी विक्रेता शिवपुरी कालोनी प्रेमनगर निवासी जितेंद्र कुमार के पांच साल के बेटे अधीर कुमार के रूप में की है।
बताया जा रहा है कि विधायक निधि से दशहरा ग्राउंड के चारों तरफ ट्रैक बनाया जा रहा है, जिसका काम ठेकेदार को दिया हुआ है। ठेकेदार ने ट्रैक बनाने के लिए गड्ढे तो कर दिए, लेकिन उन्हें भरा नहीं। अब बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर गया।