हरिद्वार : राज्य लोक सेवा आयोग ने पटवारी/लेखपाल परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले 44 अभ्यर्थियों को पूर्व में कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इन्हें अब आगामी परीक्षाओं से पांच वर्ष के लिए बाहर का रास्ता दिखाया गया है। ये आरोपी अभ्यर्थी अब पांच साल तक आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। वहीं, आयोग ने लेखपाल परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए अपनी वेबसाइट पर डाल दिया है। जिन लोगों ने परीक्षा दी थी, वो अपना परिणाम देख सकते हैं।