नेहरू कॉलोनी में दिनदहाड़े स्कूल मालिक के घर डकैती डालने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

डकैती की घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों की जानकारी देते देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर

देहरादून: नेहरू कॉलोनी के सी- ब्लॉक स्थित एक घर में बीते मंगलवार को डकैती डालने वाले पांच बदमाशों को नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया है। यह घर संदीप अग्रवाल का था, जो क्षेत्र में एक स्कूल के मालिक हैं। अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामले का पर्दाफाश किया। एसएसपी के मुताबिक, 11 अप्रैल को अज्ञात बदमाशों ने संदीप अग्रवाल के नेहरू कॉलोनी स्थित घर डकैती डाली थी। बदमाशों ने चाकू और तमंचे की नोक पर परिवार को बंधक बनाया और गहने व नकदी लूटकर फरार हो गए। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में बदमाश एक एक्टिवा और एक बाइक में मुजफ्फरनगर की तरफ भागते हुए नजर आए। शुक्रवार को पुलिस ने बदमाश विपिन निवासी पचेंडा कलां मुजफ्फरनगर , विकास, सचिन, अंकित और विकास जायसवाल को उनके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। उनके पास लूट का सामान बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान बदमाश विपिन ने बताया कि वह गिरोह का सरगना है और उसका चचेरा भाई गुड्डू संदीप अग्रवाल के स्कूल में काम करता है। वह देहरादून में उसके कमरे पर अक्सर आता-जाता रहता था। कुछ दिन पहले विपिन मुजफ्फरनगर से गुड्डू के कमरे पर आया और यहां बातों ही बातों में उसने गुड्डू से स्कूल मालिक संदीप अग्रवाल के बारे में जानकारी जुटाई। विपिन को संदेह था कि इन दिनों स्कूल में एडमिशन का सीजन है। इसलिए संदीप अग्रवाल के घर काफी रुपये होंगे, इसलिए उसने अपने चार अन्य साथियों के साथ डकैती की योजना बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *