देहरादून: केस की विवेचनाओं में लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने तीन चौकी प्रभारी सहित पांच दरोगाओं को निलंबित कर दिया है। एसएसपी कुंवर ने बताया कि पूर्व में कई फरियादियों ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके प्रार्थना पत्र पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इस पर एसएसपी ने सभी थानों और चौकियों के पत्रों की जांच करवाई तो प्राथमिक जांच मे हरबर्टपुर पुलिस चौकी प्रभारी मिथुन, मयूर विहार पुलिस चौकी प्रभारी सतवीर सिंह, बाजार चौकी के प्रभारी सनोज कुमार सहित महिला उप निरीक्षक विनीयता चौहान और दारोगा दीनदयाल सिंह को निलंबित कर दिया गया।