देहरादून : ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में दोस्तों के साथ घूमने आया बंगाल का युवक नहाते हुए गंगा में डूब गया। वह राजस्थान के एक कालेज में एमबीए का छात्र है।
थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला रवि कुमार सैनी ने बताया कि शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि नीलकंठ मार्ग पर गरुड़चट्टी पुल के पास एक युवक गंगा में डूब गया है। पुलिस तथा एसडीआरएफ ने खोज बचाव अभियान चलाया लेकिन कुछ पता नहीं चला। राजस्थान के एमबीए प्रथम वर्ष के पांच छात्रों का दल ऋषिकेश घूमने आया था। यह सभी छात्र गरुड़चट्टी पुल के पास गंगा में नहाने के लिए गए थे। अभरा दूबे (26 वर्ष) निवासी नेताजी पार्क-2 अंधसा केओटा चिनसुराह हुगली पश्चिम बंगाल गंगा में नहाते हुए डूब गया। रविवार को फिर से खोज बचाव कार्य किया जाएगा।