देहरादून: उत्तरकाशी जनपद के थाना मोरी अंतर्गत स्वीचाण गाँव में बीती बुधवार रात आग लगने से एक मकान पूरी तरह से जल गया। जिसमें कुछ मवेशियों के जलने की आशंका है। मकान में चार परिवार रहते थे। सूचना पर मोरी थाना पुलिस, फायर सर्विस एवं SDRF की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
थानाध्यक्ष मोहन सिंह कठैत के मुताबिक, आग आजन सिंह निवासी स्वीचाणगांव के घर पर लगी थी। जिसमें चार परिवार रहते थे। कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। कुछ मवेशियों की जलने की आशंका है, जिनका आकलन किया जा रहा है।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है।