देहरादून : उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील के सालरा गांव में कई भवनों में आग लग गई। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। पुरोला और मोरी से पुलिस, एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल में गई है। गांव सड़क मार्ग से करीब तीनकिलोमीटर दूर है। यहां पानी का स्रोत भी आधा किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए हेली सेवा की मांग की है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उपजिलाधिकारी पुरोला व तहसीलदार मोरी को मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों में मदद के लिए हेलीकॉप्टर भेजे जाने के लिए वायु सेना से अनुरोध किया गया है। प्रशासन ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों से संपर्क बनाए हुए है। जबकि एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व टीम, अग्निशमन, मेडिकल टीम, वन विभाग व पशु चिकित्सा टीम भी मौके के लिए रवाना की गई है।