देहरादून: हरिद्वार से देहरादून आ रही सवारी कार में रिस्पना पुल के पास आग लग गई। पुलिस ने कार का दरवाजा तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला।
थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया के अनुसार, बिजनौर के 06 लोग सहस्त्रधारा घूमने जा रहे थे। अचानक चलती कार के बोनट से धुंआ उठने लगा। रिस्पना पुल पर तैनात पुलिसकर्मी दौड़कर कार के पास पहुंका और दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। ::::;;;;;;;;;;;;::::::::::::::::::::::::::