सहारा ग्रुप के चेयरमैन समेत 13 पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज


देहरादून : पौड़ी जनपद में कोटद्वार कोतवाली में सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुबरतो राय समेत 13 अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोटद्वार के बलभद्रपुर निवासी शिवदयाल सिंह भंडारी पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उन्होंने व अन्य लोगों ने निवेशकों का पैसा सहारा इंडिया क्रेडिट कोपरेटिव सोसायटी, हमारा इंडिया क्रेडिट कोपरेटिव सोसायटी, सहारायूनिवर्सल मल्टी पर्पज सोसायटी, सहारा क्यू गोल्ड मार्ट व सहारा क्यू शाप यूनिक प्रोडक्ट रेंज लिमिटेड में निवेश किया। परिपक्व अवधि समाप्त होने के बाद भी उन्हें भुगतान नहीं हुआ है। जमाकर्त्ता से (निवेशक ) भुगतान की मांग को लेकर उन पर दबाव बना रहे हैं। जब भी सहारा ब्रांच मैनेजर कोटद्वार व सहरा रीजनल मैनेजर देहरादून से बात की जाती है तो वे यह कहकर टाल देते हैं कि सहारा का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। तहरीर में कहा गया है कि कोट ने सिर्फ निवेशकों का पैसा जमा करने पर रोक लगई है, भुगतान पर नहीं है। आरोप है कि कंपनी निवेशकों की रकम अन्य सोसाइटी में रिइंवेस्ट कर रही है। कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि 13 लोगों के खिलाफ धारा 406 व 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *