देहरादून: अपहरण की झूठी सूचना देने पर दो भाईयों पर पुलिस ने पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
हरिद्वार में कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला गांव के तस्लीम ने धनोरी पुलिस चौकी को सूचना दी कि उसके भाई शाहरुख का अपहरण हो गया। बताया कि शाहरुख को कुछ लोगों ने बंधक बनाकर रखा है। पुलिस ने फोन लोकेशन के आधार पर शाहरुख को बिहारीगढ़ के सुंदरपुर से बरामद कर लिया। पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि घर वालों से उसका झगड़ा हुआ था। इसलिए वह नाराज होकर चला गया था। पुलिस ने झूठी सूचना देने पर युवकों पर पांच हजार का जुर्माना लगाया है।