देहरादून : रन, वेलकम, ड्रीम गर्ल, धमाल जैसी अनगिनत फिल्मों में अभिनय करने वाले विजय राज अपनी कॉमिक टाइमिंग और अद्वितीय डायलॉग डिलीवरी के जाने फिल्म जगत में पचनाने जाते हैं। अभिनेता विजय राज इन दिनों उत्तराखंड में हैं। शनिवार को परमार्थ निकेतन पहुंचे अभिनेता विजय राज ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट की। वह परमार्थ में गंगा आरती में भी शामिल हुए।
स्वामी चिदानंद सरस्वती ने अभिनेता विजय राज को हिमालय की हरित भेंट रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। स्वामी चिदानंद ने उन्हें हरित संदेश देने वाली फिल्मों के निर्माण के लिए प्रेरित किया। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि भारत के पास एक समृद्ध प्राकृतिक धरोहर है और वनस्पतियों का विलक्षण भंडार है। इसलिये तो भारत की धरती पर हमारे ऋषियों ने आयुर्वेद को जन्म दिया। भारत के लिये प्रकृति एक अद्वितीय विरासत है, जिनका संरक्षण कर हम समाज के दीर्घकालिक हितों को पूरा कर सकते है। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति सहिष्णु है और उसका श्रेय प्रकृति को जाता है। अतीत में भारतीय समाज ने प्रत्येक संस्कृति व प्रकृति को समृद्ध होने का अवसर दिया है, जो विविध धरोहर में परिलक्षित हो रहा है परन्तु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन हमारी समृद्ध प्रकृति को नष्ट कर रहा है। वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक मुद्दे के रूप में उभर कर आया है। जलवायु परिवर्तन कोई एक देश या राष्ट्र से संबंधित अवधारणा नहीं है अपितु यह एक वैश्विक अवधारणा है जो सम्पूर्ण धरा के लिए चिंता का कारण बनती जा रही है।