दिल्ली। राजस्थान के चुरू में भारतीय वायु सेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश होने की जानकारी मिली है। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई का दावा है कि यह हादसा राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणूदा गांव में हुआ। चुरू के एसपी जय यादव ने मामले की पुष्टि की है। घटना स्थल पर फाइटर जेट जैसा मलबा पड़ा है। वहां क्षत-विक्षत शव पड़े हैं।