देहरादून : ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर गोविंद नगर में आबादी के बीच बने ट्रेंचिंग ग्राउंड में मंगलवार रात कूड़े के ढेर में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। गोविंद नगर की आबादी के बीच पिछले 40 वर्षों से कूड़ा डंप किया जा रहा है। नगर निगम ने यहां संयंत्र लगाकर कूड़े का निस्तारण भी कर रहा है, लेकिन कूड़ा इतना अधिक है कि यहां ढेर बढ़ता जा रहा है। रात को कूड़े में आग लगने पर महापौर अनीता ममगाईं ने नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल को तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के निर्देश दिए। मामले की जांच भी कराई जा रही है।