देहरादून : श्री काशी विश्वनाथ गुरुकुलम कार्यक्रम के तृतीय सत्र में सुप्रसिद्ध धावक संदीप गुसाईं निवासी ग्राम डुंडा ,उत्तरकाशी द्वारा श्री काशी विश्वनाथ बाल सेवा मंडल के सदस्यों/युवाओं को उनके खेलकूद के प्रति संभावना विषय पर संवाद/व्याख्यान एवं विभिन्न राज्य व राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के लिए मार्गदर्शन किया गया।
दैनिक प्रातःकालीनआरती के उपरांत गुसाईं जी द्वारा सभी सदस्यों व युवाओं को फिटनेस, मानसिक ,बौद्धिक विकास, स्थिर सकारात्मक संतुलन द्वारा देश की सुरक्षा सेवा की प्रतियोगिताओं की तैयारियों हेतु मार्गदर्शन दिया।
इन्होंने वर्ष 2016 से 2022 तक विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में हिल चैंपियन बनकर जनपद को गौरवांवित किया है । वर्ष 2023 में श्रेष्ठ धावक सम्मान से सम्मानित किया गया है। 2019 में श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया है।
2021 में राज्य स्तरीय मैराथन में स्वर्ण पदक के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए ।
बाबा के चरणों में गुसाईं जी हेतु मंगल कामना की प्रार्थना है।
उपरोक्त पुण्य कार्य के समन्वय हेतु पारस कोटनाला जी, मुकेश राणा जी, अंकित ममगाईं जी, पृथ्वीराज राणा जी,जमुना उनियाल जी, मोहन डबराल जी, कृष्णपाल मटुडा के विशेष सहयोग हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद।