देहरादून: गलत तथ्यों के साथ पुलिसकर्मियों पर गुलदार के हमले का फर्जी वीडियो वायरल करने पर देहरादून पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस वीडियो में यह हमला देहरादून में होना दर्शाया गया, जबकि जांच में यह यहां का नहीं पाया गया। बतादें कि कुछ दिन पहले राजपुर क्षेत्र में एक चार साल के बच्चे पर हमलाकर गुलदार ने निवाला बनाया था। जबकि इसके बाद 12 साल के बालक पर हमला हुआ था, जिसमें बालक काफी जख्मी हुआ था। घटना से आसपास के लोग डरे हुए हैं। ऐसे में फर्जी वीडियो वायरल कर लोगों में दहशत पैदा करना ठीक नहीं है। एसएसपी अजय सिंह ने रायपुर थानाध्यक्ष को भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए थे। वहीं रायपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएसपी ने बताया कि कुछ व्यक्तियों की ओर से इंटरनेट पर गुलदार के हमले का एक वीडियो वायरल करते हुए उसे देहरादून शहर का बताते हुए आमजन में डर का माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। वन विभाग की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि राजपुर व रायपुर पुलिस की ओर से वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर दिन रात नियमित गश्त करते हुए लोगों को सावधानी बरतने के लिए सचेत किया जा रहा है।