देहरादून: देहरादून में बहुचर्चित सब रजिस्ट्रार कार्यालय देहरादून में रजिस्ट्री फर्जीवाड़े मामले में एसआइटी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक सब रजिस्ट्रार कार्यालय में कर्मचारी अजय क्षेत्री है, जो बाइंडिंग करता है। जबकि दूसरा अधिवक्ता इमरान है। मामले में अभी तक 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरोह का सरगना सहारनपुर का कुंवरपाल फरार है। उसके साथ देहरादून के एक और अधिवक्ता के शामिल होने की संभावना है। मामले की जांच कर रही एसआईटी के प्रभारी और एसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि बीते 12 अगस्त को असम के दो कारोबारी और सब रजिस्ट्रार कार्यालय का कर्मचारी मालचंद को गिरफ्तार किया गया था। उनकी निशानदेही पर इमरान निवासी आकाशदीप कालोनी बल्लुपुर रोड कैंट और अजय सिंह क्षेत्री निवासी गांधी नगर बल्लुपुर रोड को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने मिलकर देहरादून में तमाम विवादित जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री करवाकर बेच दी।