फर्जी कॉल सेंटर
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर औरंगाबाद में एक फर्जी काल सेंटर का पर्दाफाश किया है। यहां फर्जी लोन एप के माध्यम से आमजन से धोखाधड़ी की जा रही थी। देहरादून के लूनिया मोहल्ले के एक व्यक्ति के साथ 17 लाख रुपये की आनलाइन लोन एप के माध्यम से ठगी हुई। देहरादून के साइबर थाना टीम ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ अभियान चलाया और इस फर्जी काल सेंटर में दबिश दी। यहां करीब 150 लोग आमजन से फ़ोन के माध्यम से वसूली कर रहे थे। इन कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी का मालिक सय्यद जोहेब विभिन्न टीम लीडर्स के माध्यम से इनको काम देता था। पुलिस के आने की भनक लगने पर सय्यद जोहेब फरार हो गया। एसटीएफ ने अंकुर ढींगरा निवासी मोहन गार्डन उत्तम नगर नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है।