देहरादूनः उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेल छात्र-छात्राओं के लिए पास होने का मौका है। बोर्ड ने ऐसे छात्रों से 24 मई तक अंक सुधरा के लिए आवेदन मांगे हैं। वो छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें लगता है कि उनके नंबर ज्यादा आने चाहिए।
उत्तराखंड बोर्ड रामनगर के सचिव विनोद सिमल्टी के मुताबिक, छात्र-छात्राओं को अपने विद्यालय के माध्यम से आवेदन करना होगा। 24 मई तक आवेदन करने के बाद विद्यालय की ओर से 30 मई तक इसे बोर्ड को उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके बाद जुलाई-अगस्त में परीक्षा कराई जाएगी और फिर परिणाम घोषित किए जाएंगे। उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की वर्ष 2024 की परीक्षा में 15,981 छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं, जबकि 10वीं की परीक्षा में 12,198 परीक्षार्थी फेल हैं। ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विज्ञापन ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप पहाड़ों में सुकून भरे लम्हे बिताना चाहते हैं तो बुरांसखंडा चले आइए। मसूरी-चंबा मार्ग पर स्थित बुरांसखंडा में *The grand view resort* आपका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यहां आपको रात रुकने, लंच, डिनर, ब्रेक फास्ट आदि सेवाएं मिलेंगी। बुरांसखंडा देहरादून से 53 किलोमीटर दूर है, जबकि मसूरी से करीब 20 किलोमीटर और चंबा से करीब 35 किलोमीटर दूर है। बुरांसखंडा रूट पर आपको प्रकृति के हसीन नजारों के दर्शन होंगे। साथ ही कुछ किलोमीटर आगे चलकर आप सिद्ध पीठ सुरकंडा मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। इसी मार्ग पर धनौल्टी है। The grand view resort का संपर्क नंबर :- 7906075750, 80777 47996, 81263 78811