देहरादून: उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पिटकुल प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी से वार्ता की। प्रतिनिधिमंडल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रबंध निदेशक का आभार व्यक्त किया। प्रबंध निदेशक के द्वारा लगभग 17 वर्ष उपरांत विभागीय डाटा एन्ट्री आॅपरेटर का करियर ग्रोथ प्रशस्त करने के उद्देश्य से उनका पद परिवर्तन कर मानचित्रक तथा आशुलिपिक ग्रेड तृतीय बनाया गया है। प्रबन्ध निदेशक के आदेश के उपरांत समस्त विभागीय डाटा एन्ट्री आॅपरेटरों में खुशी की लहर है, क्योंकि जहाँ एक तरफ इतने सालों में तत्कालीन प्रबन्ध निदेशकों द्वारा इस विषय पर कोई भी गम्भीरता पूर्वक निर्णय नहीं लिया गया। वहीं, पीसी ध्यानी जी द्वारा अपने कार्यकाल में तुरन्त इस सम्बन्ध में निर्णय लिया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन द्वारा प्रबन्ध निदेशक महोदय को यह आशवस्त किया गया कि भविष्य में निगम हित में जो भी कदम प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा उठाए जाएंगे उन सभी पर संगठन बढ़ चढ़कर सहयोग करेगा। इस अवसर संगठन पदाधिकारियों द्वारा प्रबन्ध निदेशक से अनुरोध किया गया कि ग्राफिक एरा हास्पिटल, धूलकोट, चकरोता रोड़ को भी पिटकुल प्रबन्धन द्वारा अनुबंध में लिया जाए जिससे की पिटकुल के कार्मिकों द्वारा वहां पर भी अपनी चिकित्सा कराई जा सकें। संगठन द्वारा महाप्रबन्धक (मा0सं0) एके जुयाल, कम्पनी सेकेट्री अरुण सब्बरवाल, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी विवेकानंद पोखरियाल को भी पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका आभार जताया। इस अवसर पर संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष विजय बिष्ट, कार्यवाहक अध्यक्ष सोहन शर्मा, प्रमुख महामंत्री दीपक बेनीवाल, महामंत्री अमनेष धीमान, नीलम सैनी, मालती, फिरोज, जितेन्द्र अरोडा, विजय, संजय गर्ग, हरेन्द्र सिंह, आदि मौजुद रहे।