देहरादून: रविवार १० सितम्बर २०२३ को ५/९ गोरखा राइफल्स कान्छी पल्टन (फिल्लौरा) के पूर्व सैनिकों ने गोखाली सुधार सभा के परिसर में फिल्लौरा के वीर नारिओं के साथ अध्यक्ष आनरेरी कप्तान भरत सिंह थापा की अध्यक्षता में फिल्लौरा के वीर सैनिकों जो युद्ध में शहीद हुए थे के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
५/९ गोरखा राइफल्स कान्छी पल्टन का जन्म ०१ जनवरी १९६३ में बीरपुर देहरादून में हुआ था। नए यूनिट के रेजिंग के तुरंत बाद सन १९६५ के भारत पाक युद्ध में नवी गोरखा के कान्छी पल्टन को भी युद्ध में भाग लेने का गर्व प्रदान हुआ जिसके दौरान पाकिस्तान के सियालकोट सेक्टर में पल्टन को दुश्मनों के साथ लोहा लेने का मौका मिला। ६ दिनों तक चले इस युद्ध में यूनिट ने दुश्मनों से लोहा लेते हुए उनके 16 टैंक और २६ थीटन को धरासाई किया और उनको भारी नुकसान पहुंचाया साथ ही 11 सितम्बर १९६५ के दिन फिल्लौरा पुलिस स्टेशन सह्ति फिल्लौरा के ऊपर कब्ज़ा किया। इस युद्ध में दुर्भाग्यवश यूनिट के 30 जवान वीरगती को प्राप्त हुए और 86 जवान घायल हुए। जिससे