देहरादून। इंग्लैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट से शिकस्त दी है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में बेन डकेट ने शतक, जैक क्रावली और जो रूट ने अर्धशतक लगाए। भारत की दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।
इसके अलावा केएल राहुल, शुभमन गिल और जायसवाल ने भी शतक लगाए। इसके बावजूद टीम इंडिया हार गई। शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी में टेस्ट मैचों में हार के साथ शुरुआत की है।