देहरादून। इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में 12 सितम्बर 2025 को तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला। जिसमें 20 ओवर में 2 विकेट पर 304 रन बनाए। इसमें सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने विस्फोटक अंदाज में 60 गेंदों में 141 रनों की पारी खेल शतक लगाया। जबकि, जॉस बटलर ने 30 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड ने 300 का आंकड़ा पार करते ही इतिहास रच दिया है। वह icc फुल मेंबर की टीमों के खिलाफ टी 20 में 300 का स्कोर करने वाली पहली टीम बन गई है। जबकि टी 20 में 20 ओवर में सबसे अधिक रन बनाने वाली टीमों इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है। आपको बता दें कि जिम्बाब्वे ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गाम्बिया के खिलाफ 344/4 रन ठोके थे। यह टी20ई में सर्वोच्च स्कोर है। वहीं, सितंबर 2023 में मंगोलिया के खिलाफ नेपाल ने 20 ओवर में 314/3 बनाए थे। भारत की बात करें तो T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों में भारत चौथे स्थान पर है। पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत ने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए थे।