देहरादून : राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय (दून अस्पताल) में अब मरीजों को एंडोस्कोपी जांच की भी सुविधा मिलेगी। ऐसे में अब मरीजों को निजी अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। यहां सरकारी शुल्क में मरीजों को यह सुविधा मिल जाएगी। मंगलवार को प्राचार्य डा आशुतोष सयाना ने एंडोस्कोपी मशीन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह अत्याधुनिक एंडोस्कोपी मशीन है। जिन मरीजों को डायग्नोज किया जाएगा उन्हें उपचार भी दिया जाएगा। पेट से संबंधित किसी भी बीमारी को लेकर आने वाले मरीजों को इससे काफी मदद मिलेगी।