लैंड जिहाद बर्दाश्त नहीं, लैंसडौन वन प्रभाग में अवैध रूप से बनाया धार्मिक स्थल ध्वस्त किया

देहरादून :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश के बाद लैंड जिहाद के तहत उत्तराखंड की सरकारी और वन भूमि पर कब्जा कर धार्मिक स्थल बनाने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी है। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत गिवई बीट में वन भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई एक मजार को सोमवार सुबह प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया।
वन विभाग की ओर से पिछले करीब छह माह से इस मजार के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा था। लेकिन, कोई ऐसे दस्तावेज नहीं मिले, जिनसे इस बात की पुष्टि हो कि मजार दशको पुरानी है। वन प्रभाग की ओर से मजार के आसपास साफ सफाई करने वाले एक व्यक्ति को नोटिस भी जारी किया गया था। मजार को लेकर स्पष्ट स्थिति न होने पर वन विभाग ने दो दिन‌ पूर्व मजार के समीप ध्वस्तीकरण संबंधी नोटिस चस्पा कर दिया था। सोमवार सुबह उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी के नेतृत्व में टीमें मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से मजार को ध्वस्त कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *