अतिक्रमण हटाने में सुस्ती पर डीएम डॉ आशीष चौहान ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को लगाई फटकार

पौड़ी: अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर सब-डिवीजन स्तर पर तैनात अधिकारियों की सुस्ती पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि वे 36 घंटे के भीतर सक्रियता से कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाएंगे।
शनिवार को आयोजित अतिक्रमण हटाओ अभियान की बैठक में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र
अंतर्गत चयनित अतिक्रमण स्थलों पर कार्यवाही करते हुए प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी कोटद्वार ने बताया कि वे इस समयान्तर्गत कम से कम 15 अतिक्रमण को हटाएंगे जबकि उप जिलाधिकारी लैंसडौन व श्रीनगर द्वारा6- 6 अतिक्रमण हटाए जाएंगे, जबकि तहसील यमकेश्वर के अंतर्गत चिन्हित 30 से 40 अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे अतिक्रमण किए गए स्थलों के चिह्नीकरण के साथ-साथ अतिक्रमण को हटाए जाने की समांतर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, जल संस्थान, विद्युत, पुलिस, राजस्व व नगर निकायों के अधिकारियों को संयुक्त रूप से टीम भावना के साथ कार्य करते हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में बताया गया कि अतिथि तक चिन्हित 581 अतिक्रमण में से 93 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिक्रमण को चिन्हित किए जाने या हटाए जाने की कार्यवाही की दैनिक रूप से सूचना अपर जिलाधिकारी गढ़वाल को अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करें, ताकि आंकड़ों को दुरुस्त किया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा, तहसीलदार यशवीर सिंह के अलावा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *