बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, मुज्जफरनगर का बदमाश गोली लगने पर पकड़ा

 

देहरादून : हरिद्वार जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के तहत चेकिंग के दौरान बाइक ना रोकने पर पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायर किया। इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पूर्व में एक लूट में शामिल था।


बुधवार रात गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान, कांस्टेबल अजीत तोमर और अरविंद रावत क्षेत्र के ब्राह्मानवाला गांव के पास वाहनो की चेकिंग कर रहे थे। वहां से गुजर रहे बाइक सवारों को उन्होंने रुकने को कहा तो वह भाग गए। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दिया। हालाँकि, पुलिस कर्मियों को गोली नहीं लगी। इस बीच दोनों ने खेतों की आड़ में फिर से फायरिंग की। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में बदमाश नीरज निवासी ककराला थाना भोपा जनपद मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश के पैर में गोली लगी। जिससे वह पकड़ा गया। इस बीच सीओ मनोज ठाकुर, खानपुर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए। सीओ मनोज ठाकुर के मुताबिक खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव के प्रवेश कुमार के साथ भी आरोपी बदमाश ने लूट की थी। तब बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनसे 1500 और उसकी पत्नी के कान की बाली व अन्य कागजात लूट लिए थे। इसके साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *