देहरादून : अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक 10 जनवरी 2024 को संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री संजय बिजल्वाण की अध्यक्षता में हिन्दू नेशनल कॉलेज देहरादून में सम्पन्न हुई । बैठक का शुभारंभ माँ सरस्वती का दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
बैठक की जानकारी देते हुए संगठन के प्रान्तीय महामंत्री महादेव मैठाणी ने बताया कि बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई और प्रान्तीय कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया जिसमें प्रान्तीय उपाध्यक्ष पद पर श्री दीपक मिश्रा जी हरिद्वार ,श्री रमाकान्त श्रीवास्तव जी देहरादून, श्री डॉक्टर योगेश जोशी जी उधम सिंह नगर , श्री भुवन चन्द्र नैनवाल अल्मोड़ा, श्रीमती अनिता नैथानी देहरादून , प्रान्तीय मंत्री पद पर श्री कपूर सिंह पंवार देहरादून, श्री नवीन बडोनी टिहरी गढ़वाल, श्रीमती हेमा चम्याल जी अल्मोड़ा, श्री आर पी मैठाणी जी, श्री सुनील धस्माना जी, श्री नीरज वर्मा जी को मनोनीत किया गया साथ गढ़वाल मण्डल हेतु श्री शिव सिंह रावत जी ( रुद्र प्रयाग) को मण्डल अध्यक्ष एवँ श्री बाल मनोज रावत जी ( पौड़ी गढ़वाल)को मंडलीय मंत्री , कुमाऊं मंडल हेतु श्री विशन सिंह मेहता जी को मंडलीय अध्यक्ष एवँ डॉक्टर महेन्द्र सिंह माहरा जी को मंडलीय मंत्री मनोनीत किया गया । इसी के साथ जनपद हरिद्वार ज़िला कार्यकारिणी हरिद्वार में श्री अरविंद सैनी जी को ज़िलाध्यक्ष एवँ श्री तंजीम जी को जिला मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया तथा सभी का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया । इसी के साथ अंतराष्ट्रीय स्तर पर रैफरी का दायित्व निभा कर आये शिक्षक श्री सैम्यूल कुमार का शॉल भेंट कर एवँ माल्यर्पण कर स्वागत किया गया ।साथ ही शिक्षकों की विभिन्न माँगों पर भी विचार विमर्श किया गया । जिसमें तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण, चयन, प्रोन्नत वेतनमान एवँ पुरानी पेंशन में तदर्थ सेवाओँ का लाभ ,मानदेय प्राप्त शिक्षकों को तदर्थ करने , मानदेय से वंचित पी टी ए शिक्षकों को मानदेय की परिधि में लाने, अशासकीय जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षक कर्मचारियों को उनकी अनुमोदित वित्त विहीन सेवाओं का लाभ चयन प्रोन्नत वेतनमान एवँ पुरानी पेंशन में प्रदान करने हेतु सभी के लिए विभागीय शासनादेश जारी करने, 2014 के पश्चात नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों की सामूहिक वीमा कटौती प्रारम्भ करने , राजकीय शिक्षकों की भांति अशासकीय शिक्षक कर्मचारियों को भी पदोन्नति में शिथिलीकरण का लाभ प्रदान करने, अशासकीय शिक्षक कर्मचारियों को राज्य स्वास्थ्य वीमा योजना ( गोल्डन कार्ड) से आच्छादित करने ,पारस्परिक स्थानान्तरण का लाभ प्रदान करने , डाउन ग्रेड प्रधानाचार्यों को ढाई वर्ष की सेवा पर पदोन्नति प्रदान करने , राजकीय विद्यालयों की भांति अशासकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं को भी टेबलेट ,ड्रेस ,खेल सामग्री एवँ खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु धनराशि प्रदान करने, विज्ञान सामग्री, शैक्षणिक भ्रमण आदि के सभी लाभ प्रदान करने, अशासकीय विद्यालयों में रिक्त परिचारक एवँ प्रयोगशाला सहायक के पदों को आउट सोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने आदि कई अन्य मांगों के साथ ही विगत दिनों माननीय शिक्षा मंत्री जी एवँ शिक्षा निदेशक से हुई वार्ताओं की प्रगति पर चर्चा ,माँग पत्र में अन्य विन्दुओं को सम्मिलित करने आदि कई विषयों पर चर्चा की गई । सभी जनपदों से जिला सम्मलेन आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में सभी प्रांतीय संरक्षक एवँ पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष श्री प्रदीप डबराल जी ,श्री राजे सिंह नेगी जी ,श्री जय प्रकाश बहुगुणा जी, श्री चिंता मणी सेमवाल जी ( पूर्व जिलाध्यक्ष ),श्री जनार्दन बुडॉकोटी जी ,श्री रोशन लाल उनियाल जी ,प्रान्तीय अध्यक्ष श्री संजय बिजल्वाण जी ,प्रान्तीय महामंत्री महादेव मैठाणी ,प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श्री मनमोहन सिंह नेगी जी , ज़िलाध्यक्ष देहरादून श्री अनिल नौटियाल जी , टिहरी गढ़वाल श्री विनोद बिजल्वाण जी ,चमोली श्री नरेंद्र सिंह रावत जी , रुद्र प्रयाग श्री बलवीर सिंह रौथाण जी, पौड़ी गढ़वाल श्री मनमोहन सिंह रौतेला जी हरिद्वार श्री अरविंद कुमार सैनी जी ज़िला मंत्री देहरादून श्री विजयपाल सिंह जगवाण जी , टिहरी श्री शिव सिंहः रावत जी, चमोली श्री दीप चन्द्र सती जी ,रुद्र प्रयाग श्री वीरेंद्र सिंह बर्तवाल जी , कोषाध्यक्ष देहरादून श्री ललित मोहन सकलानी जी , टिहरी गढ़वाल श्री मुकेश चन्द्र जी , रुद्र प्रयाग श्री दिगम्बर सिंह पंवार जी , श्री निवास उनियाल, सुरेश ममगाईं, सुनील पैन्यूली, चन्द्रमणि लखेड़ा, दौलत भंडारी ,चन्द्रभानु सेमवाल ,दिनेश भट्ट ,बालकृष्ण उपाध्याय, शाँति भूषण शाह ,गिरीश सेमवाल, योगेश मिश्रा , राकेश सकलानी , नरेश कोटनाला ,संध्या डोभाल, किरन रौतेला, रश्मि काला, दीपमाला भट्ट, निमिषा रावत, दीप्ति गौड़, रंजना बिष्ट सहित कई शाखा अध्यक्ष ,शाखा मंत्री ज़िला कार्यकारिणी के सदस्य एवँ पदाधिकारी, प्रान्तीय कार्यकारिणी के कई पदाधिकारी एवँ सदस्यत उपस्थित थे । जिनकी उपस्थिति सलंग्न है।