देहरादून : अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून की महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष अनिल कुमार नौटियाल की अध्यक्षता में गांधी इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। बैठक में अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में विगत 2014 से कार्यरत तदर्थ रूप से कार्यरत शिक्षकों के विनियमितीकरण हेतु विचार विमर्श किया गया। जिला अध्यक्ष अनिल कुमार नौटियाल ने कहा कि अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के विनियमितीकरण होने से जहां कई शिक्षकों की सेवाएं स्थाई होगी,वहीं सरकार पर इससे कोई भी वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। प्रांतीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण ने कहा कि इस सम्बन्ध में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा एक्ट में संशोधन हेतु एक प्रस्ताव निदेशक माध्यमिक को दिया है। प्रांतीय संरक्षक राजे सिंह नेगी ने इस संबंध में शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर अपने पक्ष को मजबूती से रखना को कहा।पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष जयप्रकाश बहुगुणा द्वारा भी अभी तक तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण न होने पर चिंता व्यक्त की इस संबंध में प्रांतीय मंत्री नीरज वर्मा, जिला संरक्षक श्री आरसी शर्मा, जिला मंत्री हरिद्वार श्री अभय ढोंडियाल,मंडलीय मंत्री बाल मनोज रावत, पौड़ी से जयपाल सिंह बिष्ट,आर एल उनियाल,ने भी अपने विचार रखें।अंत में निर्णय लिया गया कि आगामी होने वाले विधानसभा सत्र से पहले इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी,मा.शिक्षा मंत्री जी,मा.मंत्री गणों एवं मा. विधायकों से इस संबंध में संपर्क किया जाएगा।यदि शासन एवं विभाग ने इस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की तो संगठन को धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य होना पड़ेगा। बैठक का संचालन जिला मंत्री ई विजयपाल सिंह जगवान द्वारा किया गया।बैठक में इनके अलावा दिनेश डोबरियाल,राकेश मोहन डबराल, कोषाध्यक्ष ललित मोहन सकलानी, गिरीश सेमवाल, योगेश मिश्रा,हरीश मठपाल, हरेंद्र नेगी, मनोज किशोर पेंत,हिमांशु सिंह, सुरेंद्र कुमार सहगल, रश्मिकाला, प्रकाश कौर, देवेश्वरी रावत, दीपमाला भट्ट,सुमन सकलानी, नरेंद्र सिंह , पौड़ी से नरेंद्र कनपुड़िया, जय पाल सिंह बिष्ट, नेतर रावत, हरिद्वार रुड़की से विकास गौतम, विनय कुमार, विशाल शर्मा के साथ ही जनपद के कई तदर्थ शिक्षक आदि उपस्थित रहे।