देहरादून: हरिद्वार जिले के कनखल स्थित जगजीतपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। मुआवजे की मांग को लेकर साथ के कर्मचारियों ने शव को एंबुलेंस में रखकर हंगामा किया। मृतक बिहार का रहने वाला था। पुलिस ने युवक की शिनाख्त शुभंकर निवासी ग्राम राजपुर पीएस महेशी जिला सहरसा बिहार के रूप में हुई है। रविवार देर रात कर्मचारी और युवक के स्वजन एंबुलेंस में शव को लेकर मेडिकल कॉलेज के पास पहुंच गए और हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग की। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का काम शुरू नहीं किया जाएगा। कनखल थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।