देहरादून : कहते हैं कि चोर को ही अगर तिजोरी की ताली पकड़ा दो तो फिर चोरी होनी तो लाजिमी है। चमोली जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है कि आप सुनकर दंग रह जाएंगे। हालांकि, अभी सिर्फ़ आरोप है, दोष सिद्ध होना बाकी है। दरअसल, यहां एटीएम में कैश जमा करने वाली कंपनी सीएमएस के कर्मचारियों पर करीब दो करोड़ गबन का आरोप है। हालांकि, अभी तक पुलिस की माने तो एक करोड 77 लाख के गबन की अभी तक पुष्टि हो चुकी है। जिले के 16 एटीएम में यह कैश अपलोड होना था, लेकिन उससे पहले ही यह साफ हो गया। कंपनी के अधिकारियों ने थाना गोपेश्वर में तहरीर देकर तीन कर्मचारियों पर आरोप लगाया है।
थाना गोपेश्वर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जिला मुख्यालय गोपेश्वर सहित जिले में एटीएम में कैश डालने के लिए कैश मेनेजमेंट कंपनी को बैंकों ने जिम्मेदारी दी गई है। बताया गया कि डाक घर गोपेश्वर के एटीएम में 11 लाख का कैश लोड हुआ परंतु एटीएम से धनराशि नहीं निकली तो विभाग ने शिकायत की। बताया गया कि कंपनी ने एटीएम में कैश आडिट किया तो फिर एक के बाद एक 16 एटीएम में दो करोड़ के लगभग का कैश कम मिला। कंपनी की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी के गोपेश्वर चमोली व कर्णप्रयाग , थराली क्षेत्र में कैश डालने वाले तीन कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रहीं हैं। अभी तक एक करोड 77 लाख के गबन की पुष्टि हो चुकी है।
जुडे हमारे व्हट्सएप ग्रुप व फेसबुक पेज के साथ-