देहरादून : कुछ दिन पहले डोईवाला के माजरी ग्रांट में हाथी की मौत हो गई थी। इस मामले में वन विभाग ने खेत के मालिक को पकड़ा है। इसी के खेत में हाथी मृत अवस्था में मिला। वन विभाग के अनुसार, हाथी का बिसरा जांच के लिए भेजा गया था। बरेली में हुए बिसरा जांच में हाथी की मौत का कारण करंट लगना सामने आया। जिस पर वन विभाग में खेत के मालिक को पकड़ लिया। आपको बता दें कि वन्य जीव संरक्षण हम सभी का कर्तव्य है। इनके संरक्षण के लिए सरकार ने बाकायदा गाइडलाइन और कानून बनाया है। कोई इन्हें नुकसान पहुंचाता है तो उसके खिलाफ वन्य जीव अधिनियम में सख्त कार्रवाई का प्राविधान है।