देहरादून : राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में नीलकंठ मार्ग स्थित भूतनाथ मंदिर के पास हाथी ने एक बाबा पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस संबंध में वन विभाग को भी सूचना दी है।
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं के अनुसार, भूतनाथ मंदिर टैक्सी पार्किंग के पास एक बाबा मृत अवस्था में पड़ा मिला। जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि बीती सोमवार देर रात क्षेत्र हाथी आया था, जिसके हमले में पंजाबी बाबा उम्र लगभग 60 वर्ष की मृत्यु हुई है। बाबा यहां घूमता रहता था। मृतक का वास्तविक नाम क्या था, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कुछ लोग उसे पंजाबी बाबा के नाम से जानते थे।