देहरादून। कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे सांवल्दे पश्चिमी गांव में शुक्रवार को जंगल में लकड़ी बीनने गई 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुखिया की बाघ के हमले में मौत हो गई। सुखिया अपने बेटे अरुण, बेटी अनीता, गीता और एक अन्य ग्रामीण के साथ जंगल गई थीं। इसी दौरान बाघ ने अचानक हमला कर महिला को जबड़े में दबाकर घने जंगल की ओर ले गया। सूचना पर कॉर्बेट की टीम मौके पर पहुंची। एसडीओ अमित ग्वासीकोटी के अनुसार, हवाई फायरिंग के साथ तलाश के बाद करीब आधे घंटे में शव बरामद किया गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रामनगर-सांवल्दे मार्ग पर शव रखकर करीब दो घंटे जाम लगाया। बाद में पुलिस व वन अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया। बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है।