देहरादून : पिटबुल के हमले में घायल बुजुर्ग महिला ने ऋषिकेश स्थित एम्स में दम तोड़ दिया। कुत्ते के काटने से उनके शरीर के कई हिस्सों पर गहरे जख्म थे। महिला के बेटे ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ रुड़की की सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मुकदमे में धारा बढ़ाने के लिए विधिक राय ले रही है।
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रुड़की की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा निवासी संजय सिंह ने पुलिस को बताया कि आठ दिसंबर को उनकी मां केला देवी (70) पोस्ट आफिस वाली गली में किसी परिचित के घर जाने के लिए निकली थीं। ढंडेरा में ही रनजोत नाम के व्यक्ति ने अपने घर में खतरनाक नस्ल के कुत्ते पाल रखे हैं। जैसे ही उनकी मां उसके घर के पास से गुजरीं तो पिटबुल कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। कुत्ते ने उनके मुंह समेत शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह नोंच डाला। लोगों ने उन्हें कुत्ते के से छुड़ाया। सिविल अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। जहां शुक्रवार को उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।