पिथौरागढ़: करवाचौथ पर पत्नी को खुश करने की चाह में एक युवक ने ऐसा कदम उठा लिया जिसने उसे सीधे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। कोतवाली पुलिस ने लूट के इस अजब-गजब मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Processed with MOLDIV
घटना 10 अक्टूबर 2025 की है, जब तिलढूकरी निवासी फय्याज खान अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। रास्ते में एक अज्ञात युवक ने उन्हें पीछे से धक्का देकर गिरा दिया और ₹24,000 नकद लूटकर फरार हो गया। घटना में बुजुर्ग के चेहरे, सिर, घुटनों और हाथों पर चोटें आईं।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में टीम ने तेजी से जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने आरोपी सागर सोराडी पुत्र नारायण दत्त सोराडी निवासी लिंठुरा को दबोच लिया।
पकड़े जाने पर सागर ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया — उसने बताया कि लूटी गई रकम से उसने करवाचौथ पर अपनी पत्नी के लिए साड़ी और अन्य गिफ्ट खरीदे थे!
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर ₹17,130 नकद और खरीदी गई सामग्री बरामद की है।
जांच में सामने आया कि सागर कोई नया खिलाड़ी नहीं, बल्कि अपराध की दुनिया का पुराना चेहरा है। उसके खिलाफ पहले से ही 5 मुकदमे दर्ज हैं — जिनमें गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और बीएनएस की धाराएं तक शामिल हैं।
👮♀️ एक्शन में रही पुलिस टीम
उप निरीक्षक कमलेश चन्द्र जोशी